scorecardresearch
 

Budget 2022 Live Streaming: सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री का भाषण यहां देखें लाइव

Union Budget 2022 Live Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण (Budget Speech) को लाइव देखना और सुनना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे कि लाइव स्ट्रीमिंग कैसे (How to watch Budget) और कहां (where to watch Budget) देख सकते हैं.

Advertisement
X
How to Watch Budget 2022 Live Streaming Today 1 Feb 2022
How to Watch Budget 2022 Live Streaming Today 1 Feb 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अपना चौधा बजट
  • देश भर में विभिन्न सेक्टरों को बजट 2022 से बड़ी उम्मीदें

Nirmala Sitharaman Budget Speech Live Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी एक फरवरी को संसद में यूनियन बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश करेंगी. संसद में वित्त मंत्री (Finance Minister) का बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का यह चौथा भाषण है.

Advertisement

आम बजट (Union Budget) से देश भर में विभिन्न सेक्टरों को बड़ी उम्मीदें हैं. यह आम बजट आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार की आर्थिक नीतियों की दिशा तय करेगा. ऐसे में वित्तमंत्री के बजट भाषण (Budget 2022-23) पर सबकी निगाहें टिकी हैं. पिछले साल की ही तरह इस बार भी सरकार पेपरलेस बजट (Paperless Budget) पेश करने जा रही है. यह दूसरा मौका होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)बिना कागज के संसद में बजट पढ़ेंगी.

अगर आप भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण (Budget Speech) को लाइव देखना और सुनना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे कि लाइव स्ट्रीमिंग कैसे (How to watch Budget) और कहां (where to watch Budget) देख सकते हैं. 

बजट 2022 का सीधा प्रसारण संसद के आधिकारिक चैनल Sansad TV और राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन पर होगा. इसे आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा, आजतक के Live TV पर भी बजट प्रोग्राम देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर तमाम सेक्टरों की बजट से संबंधित अलग-अलग खबरें पढ़ी भी जा सकती हैं.

Advertisement

Budget Live Streaming...देखें लाइव

बता दें की कोरोना काल में पैदा हुई मुश्किलों के अलावा सरकार के किए वादे भी इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने चुनौतियां बनकर खड़े हैं. चुनावी मौसम भी उनकी परीक्षा लेने वाला है. बजट से पहले वित्त मंत्री ने जो आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया उससे बजट की रूपरेखा का अंदाजा मिल रहा है. 

उम्मीद की जा रही है कि इसमें आम आदमी को टैक्स में छूट मिल सकती है, क्योंकि कोरोना काल में लोगों की आमदनी पर बड़ा असर पड़ा है. ऐसे में टैक्स में छूट (Tax Benefits) देकर आम जनता को बड़ी राहत दी जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement