scorecardresearch
 

Budget 2022: ‘अमीर पर टैक्स लगाने से लोगों को मिलता है फायदा, तो लगना चाहिए’, उदय शंकर का अहम बयान

बजट 2022 को लेकर आम लोगों की कई तरह की उम्मीदें हैं. फिक्की के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर ने टैक्स और कोरोना काल में सरकार के प्रदर्शन को लेकर अहम बात कही है.

Advertisement
X
Budget 2022: Tax
Budget 2022: Tax
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र सरकार ने पेश किया आम बजट 2022
  • पूर्व फिक्की अध्यक्ष उदय शंकर ने रखी राय

Budget 2022: केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को आम बजट 2022 पेश किया गया. लगातार इस तरह की मांग उठती रही है कि मिडिल क्लास की बजाय ऐसे लोगों पर टैक्स लगना चाहिए, जो पहले से ही अमीर हैं. इसपर अब फिक्की के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर ने अहम बयान दिया है. उदय शंकर का कहना है कि अगर ऐसा करने से सरकार की आमदनी बढ़ती है और लोगों को लाभ पहुंचता है, तो ये होना चाहिए.

उदय शंकर बोले कि अगर आपके पास पैसे हैं तो आपकी जिम्मेदारी बनती है तो समाज को उसका लाभ हो. अगर अमीरों पर टैक्स लगाने से सरकार की आमदनी बढ़ती है और लोगों को उसका फायदा पहुंच पाता है, तो टैक्स लगना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ये उनकी निजी राय है, इसे फिक्की की राय ना माना जाए. उदय शंकर बोले कि गरीब की उम्मीद सिर्फ खाना-खाने तक नहीं है, बल्कि उन्हें शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं चाहिए. लेकिन हर चीज़ का इलाज टैक्स बढ़ाने से नहीं होगा.

बजट 2022 को लेकर उदय शंकर ने कहा कि सरकार ने पिछले दो साल में काफी सूक्ष्मता के साथ हालात को जज किया और उसपर एक्शन लिया है. कोरोना के कारण लोगों की कई तरह की अपेक्षाएं थीं, उसके हिसाब से सरकार ने दूरदर्शिता का परिचय दिया है. हमारे देश का जो इकॉनोमिक रिवाइवल हुआ है, वह दुनिया के अलग-अलग देशों के मुकाबले काफी बेहतर हुआ है. 

Advertisement

‘विकास दर पर रहेगा फोकस’

उन्होंने कहा कि बजट में यही प्रक्रिया जारी रहेगी, सरकार ने इस बार विकास की दर को अच्छा रहने की उम्मीद की है और उसको करने के लिए पब्लिक इन्वेस्टमेंट में ज्यादा बढ़ावा हो सकता है. प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को अनलॉक करने के लिए जो हो सके किया जाना चाहिए. 

उदय शंकर बोले कि आत्मनिर्भर भारत सरकार की कमिटमेंट है, वह लगातार मजबूत हो रही है. भारत के लिए एक ज़बरदस्त मौका है कि दुनिया में जो बदलाव आ रहा है, उसके सप्लाई चेन में वह बड़ा रोल फोकस कर सकता है. भारत की एक्सपोर्ट दर तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में बजट में यही मेन चीज़ हो सकती है. 

रोजगार पर क्या बोले उदय शंकर?
फिक्की के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर ने कहा कि लोगों को किस तरह से रोज़गार मिले, यही फोकस की बात है. क्योंकि शहरी गरीब एक बड़ी समस्या है, कोरोना के कारण इसपर सबसे ज्यादा असर हुआ है और लोगों की हालत खराब ही हुई है. 

उदय शंकर ने कहा कि दुनिया की एजेंसियां जो कह रही हैं वो फैक्ट के आधार पर ही कह रही हैं, हमारे सामने ये सवाल है कि क्या हम उस प्रोजेक्शन को आगे ले आ सकते हैं. किसी भी बड़ी एजेंसी ने बार-बार आने वाली कोविड वेव का हिसाब नहीं लगाया था, इसी की वजह से हालत खराब होती रही. भारत सरकार का प्रदर्शन ऐसे मुश्किल वक्त में बेहतर रहा है, जिसमें अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोगों की जान बचाने पर फोकस रखा गया. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement