केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट पेश किया है. इस बार बजट में युवाओं का भी खास ख्याल रखा गया है. वित्त मंत्री ने इंटर्नशिप से लेकर सस्ते लोन का ऐलान किया है. सरकार एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर देगी. इस दौरान युवाओं को 6 हजार रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना था कि बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्टूडेंटस को सस्ते लोन दिए जाएंगे. इसके अलावा, स्टूडेंटस को मॉडल स्किल लोन भी देंगे. सरकार हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर देगी, जिसमें ऋण राशि पर 3 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी होगी. आदर्श कौशल ऋण योजना को संशोधित कर 7.5 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा दी जाएगी. सरकार स्थानीय संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए वित्तीय सहायता की व्यवस्था भी करने जा रही है.
वित्त मंत्री ने विशाखापत्तनम-चेन्नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में कोप्पार्थी इलाका और हैदराबाद-बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में ओरवाकल इलाके में विकास के लिए स्पेशल पैकेज दिए जाने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने पूर्वी भारत के लिए पूर्वोदय योजना की भी घोषणा की. पूर्वोदय स्कीम में बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, ओडिशा राज्य आएंगे. निर्मला सीतारमण ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था चमक रही है. मौजूदा दौर में महंगाई दर स्थिर है. ग्लोबल इकॉनोमी मुश्किलों के दौर से गुजर रही है. किसानों को मदद की जरूरत है. गरीब और महिलाओं पर हमारी सरकार का जोर है. वित्त मंत्री ने बड़ी राहत योजनाओं के संकेत दिए हैं.
नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट है. बजट को कैबिनेट से हरी झंडी मिल चुकी है. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया.
Union Budget 2024: Live Updates
- नई टैक्स रिजीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. नई व्यवस्था में तीन लाख तक कर मुक्त रहेगा. 3 से 7 लाख तक 5 प्रतिशत, 7 लाख से 10 लाख तक 10 प्रतिशत, 10 से 12 लाख तक 15 प्रतिशत, 12 लाख से 15 लाख तक 20 प्रतिशत और 15 लाख से ज्यादा पर 30 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा. वित्त मंत्री का कहना था कि स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया है. यानी 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी और नए टैक्स स्लैब में वेतनभोगी कर्मचारी को आयकर में 17.50 हजार रुपये तक की बचत होगी.
- सरकार ने इस बार बजट में कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, इंपोर्टेड ज्वैलरी, प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी, मछली का भोजन, चमड़े से बनी वस्तुएं, रसायन, पेट्रोकैमिकल, पीवीसी फ्लेक्स बैनर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर फुटवियर और सीफूडस सस्ता किया है.
कैंसर दवा-एक्सरे मशीन: कैंसर पेशेंट को राहत दी गई है और 3 दवाओं पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई है. एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई. वित्त मंत्री ने कहा, कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली 3 दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी जाएगी.
सोना-चांदी: सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% की जाएगी.
मोबाइल फोन-चार्जर: मोबाइल फोन और उसके पार्टस् पर कस्टम ड्यूटी कम की जाएगी. मोबाइल सस्ते होंगे.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना था कि भारत की अर्थव्यवस्था चमकदार बनी हुई है और आने वाले वर्षों में भी ऐसी ही रहेगी. भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है और 4% टारगेट की ओर बढ़ रही है.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है. ये योजनाएं 9 सूत्रों पर आधारित हैं.
1. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन
2. रोजगार एवं कौशल
3. समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय
4. विनिर्माण एवं सेवाएं
5. शहरी विकास
6. ऊर्जा संरक्षण
7. अवसंरचना
8. नवाचार, अनुसंधान एवं विकास
9. नई पीढ़ी के सुधार
- बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए भी योजनाओं का ऐलान किया गया है. आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज दिया जाएगा. अतिरिक्त सहायता के साथ 15 हजार करोड़ की मदद की जाएगी. बिहार में दो नए एक्सप्रेसवे बनेंगे. वित्त मंत्री सीतारमण ने बिहार को वित्तीय सहायता की घोषणा की. उन्होंने कहा, हम बिहार के गया में एक औद्योगिक मंजूरी देंगे. यह पूर्वी क्षेत्र के विकास में मददगार होगा.हम 26,000 करोड़ रुपये की लागत से सड़क संपर्क परियोजनाओं लाएंगे. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा और बक्सर में गंगा नदी पर एक अतिरिक्त दो-लेन पुल का निर्माण करेंगे.
- सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता होगी.
- 21,400 करोड़ रुपये की लागत से पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. बिहार में नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा. बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों में तेजी लाई जाएगी. हमारी सरकार पोलावरम सिंचाई परियोजना के शीघ्र पूरा होने और वित्तपोषण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. जो आंध्र प्रदेश और वहां के किसानों के लिए जीवन रेखा है.
- वित्त मंत्री ने कहा, महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से ज्यादा ब्रांच स्थापित की जाएंगी. राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा किया जाएगा.
- वित्त मंत्री का कहना था कि विवादों के निपटारे के लिए अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे. रिकवरी के लिए भी अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे. शहरों के क्रिएटिव रीडेवलपमेंट के लिए पॉलिसी लाई जाएगी. मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की जाएगी. 50 मल्टी प्रोडक्ट फूड यूनिट सेटअप के लिए मदद देंगे. सरकार इंटर्नशिप के लिए 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान करेगी.
- ईपीएफओ में पंजीकृत पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को एक महीने के वेतन का सीधा लाभ अनुदान मिलेगा. तीन किस्तों में, ₹15,000 तक होगा. पात्रता सीमा ₹1 लाख प्रति माह वेतन होगी. इस योजना से 210 लाख युवाओं को लाभ होने की उम्मीद है. इसके अलावा, 5 साल की अवधि में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान किया जाएगा. 1000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में परिणाम उन्मुखीकरण के साथ अपग्रेड किया जाएगा. मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित किया जाएगा ताकि सरकारी प्रवर्तित निधि से गारंटी के साथ ₹7.5 लाख तक के ऋण की सुविधा दी जा सके. सरकारी योजनाओं के तहत किसी भी लाभ के लिए पात्र नहीं होने वाले हमारे युवाओं की मदद के लिए घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए ₹10 लाख तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की गई.
- राजकोषीय घाटा 2024-25 जीडीपी का 4.9% अनुमानित है. घाटे को 4.5 फीसदी से नीचे पहुंचाने का लक्ष्य है. कैंसर उपचार की तीन दवाओं को सीमा शुल्क से मुक्त किया जाएगा. सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% की जाएगी. बुनियादी अनुसंधान और प्रोटोटाइप विकास के लिए अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान कोष की स्थापना की जाएगी. व्यावसायिक स्तर पर निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का वित्तपोषण पूल भी किया जाएगा. मोबाइल फोन और मोबाइल पीसीबीएस और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी को घटाकर 15% किया जाएगा.
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ अतिरिक्त घरों की घोषणा की गई है. बजट में लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक विकास में उनकी भूमिका बढ़ाने वाली योजनाओं के लिए ₹3 लाख करोड़ से अधिक का आवंटन किया गया है. 63,000 गांवों को कवर करने और 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभान्वित करने के लिए 'पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान' शुरू किया जाएगा.
- एनपीएस-वात्सल्य नामक एक योजना शुरू की जाएगी, जिसमें अव्यस्कों के माता-पिता और उनके अभिभावकों द्वारा योगदान दिया जाएगा.
पढ़ें पूरा बजट भाषण- PDF देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मंत्र देश को चुके हैं. इस बजट में इसकी रुपरेखा देखने को मिल सकती है. ये बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप देगा. जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका भी तैयार करेगा. आज का बजट विकसित भविष्य की नींव रखने वाला हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Budget 2024 Live: देख रहा है न बिनोद... बस शुरू होने वाला है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण
इससे पहले मोदी कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की. राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, 'केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने केंद्रीय वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दीं.'
बेहद खास रहेंगे आने वाले 5 साल: PM मोदी
बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि हम इस बार मजबूत बजट पेश करने वाले हैं, जो साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के तौर पर पेश करने पर फोकस रहेगा. उन्होंने कहा था कि आने वाला 5 साल हमारे लिए बेहद खास रहने वाले हैं. उन्होंने देश की इकोनॉमी पर बात की और कहा था कि भारत लगातार दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश बना हुआ है और लगातार 3 बार से 8 फीसदी ग्रोथ के साथ हम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं.