scorecardresearch
 
Advertisement

Union Budget 2024 Live: 'युवा 90 मिनट की स्पीच नहीं, रोजगार चाहता है', संसद में बोले अभिषेक बनर्जी

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जुलाई 2024, 6:50 PM IST

विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने संसद के भीतर और बाहर, बजट का विरोध करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. संसद में आज से बजट पर चर्चा की शुरुआत होनी है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Union Budget 2024 Union Budget 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संसद में बजट पेश किया था. आज से बजट पर चर्चा होनी है. लोकसभा में विपक्ष की ओर से कुमारी शैलजा और शशि थरूर बजट पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. प्रणीति शिंदे भी बजट पर चर्चा में हिस्सा लेंगी. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया.

6:50 PM (7 महीने पहले)

'हार गए तो क्या हुआ, हम झोला उठाकर चल नहीं देंगे', सरकार पर प्रणीति का वार

Posted by :- Bikesh Tiwari

पूर्व केंंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस की सांसद प्रणीति शिंदे ने सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रणीति ने कहा कि बिहार और आंध्र प्रदेश पर कल बजट में बहुत प्यार बरसाया गया. मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है. लेकिन महाराष्ट्र से इतनी नफरत क्यों. क्या सीटें कम होना वजह थी या ये जान गए हैं कि चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि हार गए तो क्या हुआ, झोला उठाकर चल नहीं देंगे. मजबूत विपक्ष के रूप में यही भारत के लोगों की आवाज बनकर डटे रहेंगे. उन्होंने अपने संबोधन के अंत में कहा- सत्ता के लालच में मत फैलाओ समाज में ध्रुवीकरण का रोग.

6:43 PM (7 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में स्पेशल मेंशन पूर्ण होने के बाद कार्यवाही कल यानि 25 जुलाई, दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

 

6:39 PM (7 महीने पहले)

आरक्षण से आजादी तक, प्रणीति शिंदे ने सरकार को घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा कि आज हमारा देश दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. हम जल्द ही पहले नंबर की इकोनॉमी बनेंगे, ये विश्वास है. लेकिन समाज की प्रगति सिर्फ मजबूत इकोनॉमी से ही नहीं, समाज की एकता में है. बीजेपी 10 साल से सत्ता में है, फिर भी इनके मुताबिक हिंदू खतरे में है. क्या वास्तव में ऐसा है या बीजेपी बस इस डर में रखना चाहती है. कट्टरता में ढालने की कोशिश की जा रही है. यह भारतीय संस्कृति के पतन का कारण बन सकती है. बाबासाहब का दिया आरक्षण भी इनकी नजर में खटक रहा है. सरकारी कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन के जरिए उसे खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. इनके मुताबिक 2014 के पहले देश में कुछ हुआ ही नहीं. कुछ महानुभावों के मुताबिक देश आजाद ही 2014 में हुआ. लेकिन आप दुनिया के किसी भी हिस्से में जाते हो तो गांधीजी की प्रतिमा के आगे ही नतमस्तक होना पड़ता है.

6:32 PM (7 महीने पहले)

सामाजिक और आर्थिक गैरबराबरी को बढ़ाने वाला बजट है- लालजी वर्मा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि ये बजट आर्थिक और सामाजिक गैरबराबरी को बढ़ाने वाला बजट है. इसमें उर्वरक पर कम खर्च किया गया है. अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति होती थी. उसमें भी कटौती करने का काम किया गया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की किताब भारत की भयावह आर्थिक स्थितिः कारण और निदान का जिक्र किया और कहा कि वित्त मंत्रीजी को ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए थी. लालजी वर्मा ने यूपी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं बाढ़ है तो कहीं सूखा. अयोध्या से बनारस जाने में सात घंटे लगते हैं. इसके लिए एक्सप्रेसवे भी नहीं दिया गया. सांसदों की क्षेत्र विकास निधि पांच करोड़ काफी कम है. कम से कम 20 करोड़ ये निधि होनी चाहिए.

Advertisement
6:07 PM (7 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्पेशल मेंशन पूरा होने तक बढ़ाई गई

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही भी बढ़ा दी गई है. उच्च सदन की कार्यवाही स्पेशल मेंशन पूरा होने तक बढ़ा दी गई है.

6:04 PM (7 महीने पहले)

8 बजे तक चलेगी लोकसभा की कार्यवाही

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही 8 बजे तक चलेगी. शाम 6 बजे पीठासीन ए राजा ने कहा कि कई वक्ता अभी बाकी हैं और 6 बज गए हैं. क्या सदन की कार्यवाही आठ बजे तक के लिए बढ़ा दी जाए. सदन में मौजूद सदस्यों ने इसे लेकर सहमति दे दी और कार्यवाही दो घंटे और बढ़ा दी गई. 

 

5:36 PM (7 महीने पहले)

बजट में बिहार को रोड के लिए 26 हजार करोड़, लेकिन कर्नाटक को कुछ नहीं मिला- थरूर

Posted by :- Bikesh Tiwari

बजट में बिहार को 26 हजार करोड़ रुपये रोड के लिए दिए गए हैं लेकिन कर्नाटक को क्रिटिकल रोड प्रोजेक्ट्स के लिए कुछ नहीं मिला है.एनडीए की सरकार वाले राज्यों असम, सिक्किम को भी बजट में मिला है लेकिन हमारे गृह राज्य केरल को भी दरकिनार किया गया है. बनियान गंजी खरीदने के लिए भी लोगों के पास पैसे नहीं हैं. आज भारत में असमानता सबसे खराब स्थिति में है. अधिकतर भारतीय दो सौ रुपये प्रतिदिन से कम की आमदनी पर गुजारा कर रहे हैं. सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की है जिससे राजस्व का नुकसान हुआ है. शशि थरूर ने कॉर्पोरेट टैक्स के टैक्स कलेक्शन में सबसे नीचे होने और इनकम टैक्स कलेक्शन में इजाफे का भी जिक्र किया.

5:27 PM (7 महीने पहले)

'...डांटिए इनको', जब सभापति से बोले प्रमोद तिवारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कर्नाटक की सरकार पर सवाल उठाए. इसे लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, टीएमसी सांसद साकेत गोखले और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज किया. प्रमोद तिवारी ने नियम 180 ए, साकेत गोखले ने 180 बी और तिरुचि शिवा ने 180 बी 5 के तहत पूर्व प्रधानमंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे एक्सपंज करने की मांग की. इस बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि जो खुद ही उन्हें डिस्टर्ब कर रहे हों, बीच में बोल रहे हों, क्या उन्हें पॉइंट ऑफ ऑर्डर मांगने का हक है. इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमने आपकी परमिशन से बात कही थी. मंत्री को आसन के फैसले पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं हैं, डांटिए इनको.

5:09 PM (7 महीने पहले)

'प्रधानमंत्री जी का दया-कृपा हो गया...', संसद में बोले जेडीयू सांसद

Posted by :- Bikesh Tiwari

मधेपुरा से जेडीयू के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि जो पिछड़ा राज्य है, प्रधानमंत्रीजी का दया-कृपा हो गया. उसकी चर्चा ठीक नहीं है. जिन राज्यों को पहले ही बहुत कुछ मिल चुका है, उनकी चर्चा नहीं होती है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुछ सुझाव मानने के लिए केंद्र के प्रति आभार व्यक्त किया. जेडीयू सांसद ने सहरसा में हवाई अड्डा के निर्माण, गति शक्ति योजना के तहत रेल यार्ड के निर्माण, ओवरब्रिज के अधूरे कार्य को पूरा कराने, सहरसा-मधेपुरा रेलखंड के दोहरीकरण समेत कई मांगें भी सदन में उठाईं. जेडीयू सांसद ने ये भी कहा कि सांसद धनकुबेर नहीं हैं. बहुत से साधारण परिवारों के लोग भी हैं. प्रधानमंत्रीजी को सांसदों के वेतन-भत्ते बढ़ाने पर विचार करना चाहिए.

Advertisement
4:59 PM (7 महीने पहले)

ये बजट असमानता को बढ़ावा देने वाला- सागरिका घोष

Posted by :- Bikesh Tiwari

बजट पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में सागरिका घोष ने कहा कि सरकार इसे विकास को पुश करने वाला बजट बता रही है. लेकिन ये बजट असमानता को बढ़ावा देने वाला है. ये बजट हमें असमानता के ट्रैप की ओर ले जाने वाला है. उन्होंने पेरिस की एक रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश शासन के समय 1920 के बाद 2024 में भारत में सबसे अधिक असमानता है. टीएमसी सांसद ने कुछ लोगों के पास अधिक संपत्ति होने का भी जिक्र किया और बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए हुए ऐलान पर भी सवाल उठाए.

4:25 PM (7 महीने पहले)

लोकसभा में अभिषेक बनर्जी के ओपन चैलेंज के बाद हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: लोकसभा में अभिषेक बनर्जी के ओपन चैलेंज के बाद हंगामा, स्पीकर से भिड़े TMC सांसद

3:22 PM (7 महीने पहले)

'युवा आपकी स्पीच नहीं, रोजगार चाहता है', संसद में बोले अभिषेक बनर्जी

Posted by :- Bikesh Tiwari

पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. संसद में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी ने 2014 में सत्ता में आने से पहले अच्छे दिन का वादा किया था. लेकिन आने के बाद क्या किया. उन्होंने ग्लोबल हंगर इंडेक्स का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दिया होता तो आज भारत 125 देशों की लिस्ट में 111 नंबर पर नहीं होता. अभिषेक बनर्जी ने बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ये कहा करते थे सबका साथ, सबका विकास. इनके विधायक कह रहे हैं- जो हमारे साथ, हम उनके साथ. इसे इस फेल सरकार की फेल वित्त मंत्री ने बजट में भी प्रूव किया है. उन्होंने दलितों के खिलाफ अपराध के आंकड़े गिनाने के साथ ही कांवड़ यात्रा रूट पर दुकान मालिकों और स्टाफ के नाम बताने वाले आदेश को लेकर भी सवाल उठाए और सवालिया अंदाज में कहा कि यूपी में कौन सीएम है? उन्होंने लोकसभा, राज्यसभा या किसी राज्य की विधानसभा में बीजेपी की ओर से मुस्लिम सदस्य का नाम बताने की चुनौती भी दी. अभिषेक बनर्जी ने रोजगार को लेकर भी मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा- मोदीजी की तीसरी बार, युवक अभी भी बेरोजगार. युवा आपकी 90 मिनट की स्पीच नहीं, रोजगार चाहता है. आपने पहले भी हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा किया था.

3:09 PM (7 महीने पहले)

'...वक्त बदल गया है सर', संसद में बोले अभिषेक बनर्जी

Posted by :- Bikesh Tiwari

अभिषेक बनर्जी ने बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि यह दो सहयोगियों को खुश करने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनी, सबने कहा मोदी सरकार. 2019 में जब वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, मोदी 2.0 कहा गया. 2024 में जब सरकार बनी है, कोई मंत्री भी नहीं कह रहा मोदी 3.0. ये गठबंधन सरकार है. वक्त बदल गया है सर. 50 दिन हो गए लेकिन नरेंद्र मोदी इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे.

3:03 PM (7 महीने पहले)

ये भी सात साल वित्त मंत्री रहे हैं, लेकिन आते थे भगा दिए जाते थे- राधा मोहन

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए डॉक्टर राधा मोहन अग्रवाल ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स का जिक्र करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पिछली बार इन्होंने परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स का जिक्र कर गलत बोला था. इस बार थोड़ा पढ़-लिख लिए होंगे. राधा मोहन अग्रवाल ने पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भी सात साल वित्त मंत्री रहे हैं लेकिन टुकड़े-टुकड़े में रहे हैं. आते थे, भगा दिए जाते थे, आते थे भगा दिए जाते थे. हमारी वित्त मंत्री तो लगातार हैं. इनके कार्यकाल में सीएडी 4.7 फीसदी था. हमारे समय में सीएडी एक फीसदी से भी नीचे आ गया है.

Advertisement
2:55 PM (7 महीने पहले)

'...यूपी को भुगतना पड़ रहा इसका खामियाजा', क्या बोले सपा सांसद बीरेंद्र सिंह

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी की चंदौली सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद बीरेंद्र सिंह ने बजट का विरोध करते हुए कहा कि इसमें कई विसंगतियां हैं जो संघीय ढांचे के लिए ठीक नहीं है. वित्त मंत्री के मुंह से एक बार भी यूपी शब्द नहीं निकला. बीजेपी की जो सीटें घटी हैं और पार्टी बहुमत से पीछे रह गई है, ऐसा लगता है कि यूपी को इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. उन्होंने अग्निवीर का मुद्दा उठाया और कहा कि जब जवान अपनी जान हथेली पर लेकर सीमा पर जाता है तो उसे ये भरोसा होता है कि सरकार हमारे पीछे खड़ी है. कुछ हो गया तो हमारे परिवार की रक्षा सरकार करेगी लेकिन दुर्भाग्य है कि इनको इस बात का एहसास नहीं है. अगर किसान के प्रति, जवान के प्रति पीड़ा है तो उस भर्ती अभियान को जारी रखा जाए. 

2:49 PM (7 महीने पहले)

'ये बंगाल वाले क्यों टोक रहे', जब बिप्लब देब से बोले स्पीकर

Posted by :- Bikesh Tiwari

त्रिपुरा से बीजेपी के लोकसभा सदस्य बिप्लब कुमार देब ने बजट पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कुमारी शैलजा की ओर से उठाए गए सवालों के भी जवाब दिए. उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा ने इसे कुर्सी बचाओ बजट बताया. ऐसा लगता है कि कांग्रेस को जरूरत ही नहीं है आंध्र प्रदेश और बिहार की. बीजेपी सांसद ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि बजट में सबके लिए है. उन्होंने रवींद्र नाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद का भी जिक्र किया. इस दौरान बंगाल के सांसदों की ओर इशारा करते हुए बिप्लब देब ने कहा कि टैगोर की बात आई है तो अब दादा को अच्छा लगा है. इससे पहले जब बिप्लब देब बोल रहे थे, टीएमसी के सांसदों की ओर से लगातार कुछ बोला जा रहा था. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उनसे कहा कि ये बंगाल वाले क्यों टोक रहे हैं आपको, इनको वहां की भाषा में जवाब दे दो.

2:43 PM (7 महीने पहले)

कुमारी शैलजा ने सुषमा स्वराज का बयान याद दिला सरकार को घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: कुमारी शैलजा ने सुषमा स्वराज का बयान याद कर सरकार को घेरा, स्पीकर बोले- ये हरियाणा विधानसभा नहीं

1:43 PM (7 महीने पहले)

लोकसभा में कुमारी शैलजा ने बजट पर चर्चा की शुरुआत की

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में बजट पर चर्चा शुरू हो गई है. शून्यकाल के बाद कुमारी शैलजा ने बजट पर चर्चा की शुरुआत की. कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के घोषणापत्र और बजट में इसके कुछ बिंदुओं को शामिल किए जाने का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि इस बजट को क्या कहें, विचलित बजट कहें कि कुर्सी बचाओ. कुमारी शैलजा ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया और कहा कि नीतीश कुमारजी इसे लेकर क्या कहेंगे, उनको तो बहुत कुछ मिला है. इस बजट में दो राज्यों के अलावा अन्य राज्यों को भी कुछ मिला हो. 

1:37 PM (7 महीने पहले)

पप्पू यादव की मांग- कोसी पर बने हाईडैम

Posted by :- Bikesh Tiwari

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शून्यकाल के दौरान बाढ़ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नेपाल में काफी बारिश होने के कारण कोसी सीमांचल की सारी नदियां उफान पर हैं. लगातार कटाव जारी है. नौभट्टा के कई गांव विलीन हो गए हैं. गाद निकालने की डिमांड उठ रही है. सबसे ज्यादा दबाव कोसी बैराज पर है. कोसी सीमांचल मिथिलांचल के लिए हाईडैम बनाने की मांग है.

Advertisement
1:31 PM (7 महीने पहले)

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और नौकरी के लिए सरकार ने क्या किया? मंत्री ने बताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और नौकरी के लिए सरकार ने क्या किया? मंत्री ने संसद में दी जानकारी

1:05 PM (7 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

 

1:02 PM (7 महीने पहले)

प्रमोद तिवारी ने उठाया आतंकी गतिविधियों का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने जम्मू और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का मुद्दा उठाया और पूछा कि पिछले 10 दिनों में यहां कितने सैनिक शहीद हुए हैं. मंत्रीजी यही बता दें जानकारी हो तो. इस पर सभापति ने उन्हें टोका और कहा कि टूरिज्म को लेकर सवाल कीजिए. इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब कोई टूरिस्ट जाता है तो उसके दिमाग में सुरक्षा भी होती है. इस पर सभापति ने उन्हें टोका. जगदीप धनखड़ ने कहा कि मंत्रीजी, माननीय सदस्य यह जानना चाहते हैं कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आपने क्या इंतजाम किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई प्रश्न किसी विषय पर है तो यह मंत्री और सदस्य तय नहीं करेंगे कि क्या बोला जाएगा. उस विषय पर ही बोला जाएगा. ये वो विषय नहीं है.

इसका जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पर्यटन कश्मीर में बढ़ा है. क्रमबद्ध बढ़ रहा है. कोविड के कालखंड में कुछ घटे थे लेकिन 2014 से 2023 और 24 तक रिकॉर्ड बना है. 2004 से 2014 तक इनका जो कालखंड था, उसको भी याद करें. पर्यटक जाने से कतराते थे. जहां तक सुरक्षा का सवाल है, पिछले कुछ दिनों में वहां 28 आतंकी मारे गए हैं. इन घटनाओं में हमारे कुछ फौजियों की भी मौत हुई है जो दुखद है. आतंकियों के मुकाबले शहीद सैनिकों की संख्या बहुत कम है.

12:23 PM (7 महीने पहले)

'हमको लगा था सबसे ज्यादा हमें ही मिलेगा, बजट में राज्यों के बीच भेदभाव', बोले खड़गे

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'हमको लगा था सबसे ज्यादा हमें ही मिलेगा, बजट में राज्यों के बीच भेदभाव', बोले खड़गे, विपक्ष का जोरदार हंगामा

12:20 PM (7 महीने पहले)

प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में उठाया सैनिकों की शहादत का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जम्मू और कश्मीर में सैनिकों की शहादत का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि पिछले 10 दिनों में यहां कितने सैनिक शहीद हुए हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब कोई टूरिस्ट जाता है तो उसके दिमाग में सुरक्षा भी होती है. इस पर सभापति ने उन्हें टोका. जगदीप धनखड़ ने कहा कि मंत्रीजी, माननीय सदस्य यह जानना चाहते हैं कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आपने क्या इंतजाम किए हैं. इसका जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कोविड काल में थोड़ी कमी आई थी, इसके बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. पिछले कुछ दिनों में 28 आतंकी मारे गए हैं. हमारे कुछ सैनिकों की भी मौत हुई है जो दुखद है. आतंकियों के मुकाबले शहीद सैनिकों की संख्या बहुत कम  है. 2004 से 2014 तक कुल आतंकी घटनाएं 7217 हुई थीं. 2014 से 2024 तक करीब 2000 घटनाएं हुई हैं जो नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
12:03 PM (7 महीने पहले)

लोकसभा में नहीं होगा लंच, बजट पर होगी चर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में आज लंच नहीं होगा. इसकी जानकारी स्पीकर ओम बिरला ने सदन को दी. स्पीकर ने कहा कि आज बजट पर लंबी चर्चा होनी है, इसलिए लंच नहीं होगा.

12:02 PM (7 महीने पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल, राज्यसभा में जीरो ऑवर समाप्त

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल और राज्यसभा में जीरो ऑवर समाप्त हो गया है. राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है. वहीं, लोकसभा में बजट पर चर्चा होगी.

12:00 PM (7 महीने पहले)

बीजेपी सांसद की बात पर खड़गे ने की आपत्ति

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक से बीजेपी के राज्यसभा सांसद ईरन्ना कडाडी ने कर्नाटक में अपराध का मुद्दा उठाया. उच्च सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्ति की.आसन की ओर से ये कहा गया कि सभापति महोदय ने इसके लिए अनुमति दी है. इस पर खड़गे ने कहा कि तब तो हम रोज ही कहीं मर्डर हो या कुछ तो ऐसे मुद्दे उठाएंगे.

11:56 AM (7 महीने पहले)

विपक्ष के आरोप को वित्त मंत्री ने बताया अपमानजनक

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में विपक्ष के भेदभावपूर्ण बजट के आरोप पर कहा कि हर बजट में आपको इस देश के हर राज्य का नाम लेने का मौका नहीं मिलता. कैबिनेट ने  महाराष्ट्र के वडावन में बंदरगाह बनाने का फैसला किया था लेकिन कल बजट में महाराष्ट्र का नाम नहीं लिया गया. उन्होंने सवाल किया कि क्या इसका मतलब यह है कि महाराष्ट्र उपेक्षित महसूस करे? वित्त मंत्री ने कहा कि यदि भाषण में किसी विशेष राज्य का नाम लिया गया है तो क्या इसका मतलब यह है कि भारत सरकार के कार्यक्रम बाकी राज्यों में नहीं जाते हैं?  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की ओर से यह लोगों में इस तरह का इम्प्रेशन बनाने का प्रयास है कि हमारे राज्य को कुछ नहीं मिला है. यह अपमानजनक आरोप है.

11:37 AM (7 महीने पहले)

दो की थाली में पकौड़ा, बाकी की थाली खाली- खड़गे

Posted by :- Bikesh Tiwari

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज जिस तरह से हमारी लोकसभा और राज्यसभा चल रही है, आप भी जानते हैं. मैं उस बहस में नहीं जाना चाहता. उन्होंने कहा कि कल जो बजट पेश हुआ, दो राज्यों को छोड़कर किसी को कुछ नहीं मिला. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने ओडिशा से लेकर दिल्ली तक के नाम गिनाए और कहा कि हमको तो उम्मीद थी कि सबसे ज्यादा हमें ही मिलेगा. हमको तो कुछ नहीं मिला. हम इंडिया ब्लॉक के सांसद इसकी निंदा करते हैं. यह किसी को खुश करने के लिए है.

Advertisement
11:10 AM (7 महीने पहले)

संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष का प्रदर्शन, स्पीकर ने दी ये व्यवस्था

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद की सीढ़ियों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर नाराजगी जताते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि किसी भी सदस्य को गेट से अंदर आने में गतिरोध नहीं होना चाहिए. कई सदस्यों ने इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल में सत्तापक्ष या विपक्ष, किसी को भी बोलने की इजाजत नहीं होगी. प्रश्नकाल में केवल प्रश्नकाल ही चलेगा. ये व्यवस्था दे रहा हूं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारे अपोजिशन एमपी ने जो किया है, वह निंदनीय है. सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने कहा कि सदन नियम से चलना चाहिए, अच्छे से चलना चाहिए. लोकसभा स्पीकर की व्यवस्था के बाद विपक्षी सांसद सदन के बाहर आ गए.

11:05 AM (7 महीने पहले)

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष के सदस्य नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है. 

11:03 AM (7 महीने पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने बजट का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से प्रश्नकाल की कार्यवाही चलने देने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह से सदन नहीं चलेगा. सदन व्यवस्था से चलेगा.

10:57 AM (7 महीने पहले)

गौरव गोगोई बोले- ये बहुत अनुचित बजट

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि यह बहुत अनुचित बजट है. भारत के अधिकांश राज्यों को नजरअंदाज किया गया है, उनकी जरूरी चिंताओं को नजरअंदाज किया गया है. सिर्फ अपनी सरकार बचाने के लिए उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि विभिन्न राज्यों की स्थानीय जरूरतें क्या हैं और इसीलिए INDIA गठबंधन इसका विरोध कर रहा है.

 

10:55 AM (7 महीने पहले)

संसद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंच गए हैं.

 

Advertisement
10:53 AM (7 महीने पहले)

ये बीजेपी बचाओ बजट- प्रमोद तिवारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बजट को बीजेपी बचाओ बजट बताते हुए कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को कुछ नहीं दिया गया. गैर बीजेपी सरकार वाले राज्यों को जीएसटी शेयर में भी दरकिनार किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों को जीएसटी शेयर में दरकिनार किया गया है, वे राज्य जीएसटी काउंसिल की बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं. किसान नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि वे किसानों के प्रिय नेता हैं. किसानों को राहुल गांधी से उम्मीद है. राहुल गांधी किसानों के मुद्दे संसद में उठाते रहे हैं. 

10:47 AM (7 महीने पहले)

विपक्ष की ओर से लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगी कुमारी शैलजा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष की ओर से शुरुआती तीन स्पीकर के नाम सामने आ गए हैं. कुमारी शैलजा विपक्ष की ओर से बजट पर चर्चा की शुरुआत करेंगी. शशि थरूर और प्रणीति शिंदे के नाम भी शुरुआती तीन स्पीकर में शामिल है.

10:46 AM (7 महीने पहले)

राज्यसभा में ये होंगे बीजेपी के शुरुआती स्पीकर

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में आज से बजट पर चर्चा की शुरुआत होनी है. राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राधामोहन दास, भागवत कराड बजट पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.

(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)

10:40 AM (7 महीने पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष का प्रदर्शन

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर बजट का विरोध किया.

 

Advertisement
Advertisement