scorecardresearch
 

Union Budget: कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, कपड़ा उद्योग को मिलेगी मजबूती

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार ने 5 साल का मिशन तय किया है. इस मिशन से देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा.

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार ने 5 साल का मिशन तय किया है. इस मिशन से देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा. 

वहीं, इस दौरान वित्त मंत्री ने किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बिहार के किसानों के लिए खास ऐलान किए. उन्होंने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा. 

वित्त मंत्री ने कहा, हमारा फोकस और स्वास्थ्य और रोजगार पर है. सुधारों पर सरकार का जोर रहेगा. कृषि योजनाओं पर काम जारी रहेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में इकॉनोमी को गति दी जा रही है. 

उन्होंने कहा, ये विकसित भारत का बजट है. महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना हमारा लक्ष्य है. हमारा लक्ष्य देश के विकास को बढ़ाना है. भारत सबसे तेज बढ़ने वाली इकॉनोमी का देश है. ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को अतिरिक्त सहायता पर जोर दिया जा रहा है. हमारी सरकार कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर रही है. अगले पांच साल विकास का मौका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने बजट के दिन पहनी गोल्डन वर्क वाली जो सफेद साड़ी, जानिए उसका बिहार कनेक्शन

100 जिलों में धन धान्य योजना

100 जिलों में धन्य धान्य योजना की शुरुआत भी की जा रही है. कम उपज वाले जिलों में ये योजना शुरू की गई है. किसानों को खेती का उचित मुआवजा दिया जाएगा. दाल उत्पादन में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया है. मछली उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. वित्तीय सेक्टर में सुधार भी किया जा रहा है. तूर, उड़द और मसूर दाल के लिए भी सरकार का जोर है. डेयरी और मत्स्य पालन के लिए 5 लाख तक का कर्ज दिया जाएगा.

वित्त मंत्री ने जब बजट पढ़ना शुरू किया तो शुरुआत में विपक्षी सदस्यों ने संदन में नारेबाजी की. इससे पहले केंद्रीय बजट को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट पेश कर रही हैं.

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से कहा कि ये बजट आम आदमी के लिए है. यह गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट है. यह ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) का बजट है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement