scorecardresearch
 

इस साल 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, संसद का सत्र जनवरी में होगा शुरू

फरवरी के अंत में पेश होने वाला केंद्रीय बजट 2017-18 इस बार पहले ही पेश कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस बार आम बजट 1 फरवरी को ही पेश हो जाएगा. इसके साथ ही बजट सत्र जनवरी में ही शुरू हो जाएगा.

Advertisement
X
आम बजट के साथ पेश होगा रेल बजट
आम बजट के साथ पेश होगा रेल बजट

Advertisement

फरवरी के अंत में पेश होने वाला केंद्रीय बजट 2017-18 इस बार पहले ही पेश कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस बार आम बजट 1 फरवरी को ही पेश हो जाएगा. इसके साथ ही बजट सत्र जनवरी में ही शुरू हो जाएगा.

गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी के अंतिम हफ्ते में आम बजट पेश किया जाता था. लेकिन सरकार ने इस बार बजट 1 फरवरी को पेश करने का फैसला लिया है.

पिछले 92 सालों से रेल बजट और आम बजट अलग-अलग पेश होते आए हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. दरअसल, रेल बजट अब आम बजट के साथ ही पेश होगा.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में कहा था कि योजनाओं पर जल्द अमल शुरू करने के लिए केंद्रीय बजट को एक महीना पहले पेश किया जाएगा. उन्होंने राज्यों से भी आग्रह किया था कि इसका लाभ उठाने के लिए वह अपनी योजनाओं को इसी के अनुरूप आगे बढ़ाएं.

Advertisement
Advertisement