scorecardresearch
 

अब ट्रेन में बैठे-बैठे दीजिए गर्मा गर्म पिज्जा का ऑर्डर

रेलवे ट्रेनों में खाने-पीने से जुड़ी सेवाएं बढ़ाने जा रहा है. अब यात्रियों के लिए तरह-तरह के व्यंजन पेश करने की व्यवस्था की जा रही है. रेलवे ने इसी क्रम में अब यात्रियों के लिए पिज्जा परोसने की तैयार की है.

Advertisement
X

रेलवे ट्रेनों में खाने-पीने से जुड़ी सेवाएं बढ़ाने जा रहा है. अब यात्रियों के लिए तरह-तरह के व्यंजन पेश करने की व्यवस्था की जा रही है. रेलवे ने इसी क्रम में अब यात्रियों के लिए पिज्जा परोसने की तैयार की है. दो मिनट में टिकट बुक करता है IRCTC का नया App!

Advertisement

इस व्यवस्था के तहत यात्रियों को उनकी सीट पर ही गर्मागर्म पिज्जा दिलवाने की भी व्यवस्था की जा रही है. पिज्जा के लिए आपको ऑनलाइन या अपने मोबाइल फोन से ऑर्डर देना होगा. इसकी डिलिवरी आपकी सीट पर ही होगी. रेलवे की सहयोगी संस्था IRCTC ने इसके लिए जुबिलिएंट फूड्स वर्क्स से करार किया है, जो भारत में डोमिनोज पिज्जा बनाती है.

इसके तहत अभी दिल्ली सहित उत्तर और पश्चिम भारत के 12 स्टेशनों पर पिज्जा की सप्लाई हो सकेगी. ये हैं आगरा, अलवर, अंबाला, जालंधर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, पठानकोट, वापी, भरूच और वडोदरा. अभी 120 ट्रेनों में ई-कैटरिंग की सुविधा दी जा रही है और इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है.

इसके लिए आपको अपनी यात्रा का विवरण देना होगा, यानी ट्रेन नंबर, पीएनआर नंबर, सीट नंबर वगैरह बताना होगा, ताकि आपकी सीट पर सर्विस हो सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement