scorecardresearch
 

Zomato से Maruti तक... बजट में एक ऐलान, फिर रॉकेट की तरह भागने लगे ये 10 शेयर

Stock Market बजट वाले दिन भले ही फ्लैट बंद हुआ हो, लेकिन सरकार द्वारा टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाने का असर खपत वाले शेयरों पर देखने को मिला और टाटा कंज्यूमर से लेकर जोमैटो तक के शेयर जोरदार तेजी के साथ बंद हुए.

Advertisement
X
बजट के दिन फ्लैट लेवल पर बंद हुआ शेयर बाजार
बजट के दिन फ्लैट लेवल पर बंद हुआ शेयर बाजार

बजट वाले दिन शेयर बाजार (Stock Market) भले ही फ्लैट लेवल पर क्लोज हुआ हो, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने के दौरान क्लास के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) में छूट का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया, तो इसके बाद कन्जंप्शन शेयर (Consumption Stocks) ने अचानक दौड़ लगा दी. जोमैटो से लेकर मारुति तक के शेयर उछल गए, तो वहीं टाटा कंज्यूमर और नेस्ले इंडिया के शेयर ने भी रफ्तार पकड़ ली. 

Advertisement

बजट वाले दिन बाजार में नजर आई सुस्ती
बजट का शेयर पर खास असर देखने को नहीं मिला और Sensex-Nifty ने दिनभर सुस्ती में कारोबार किया और अंत में फ्लैट लेवल पर क्लोज हुए. बीएसई सेंसेक्स 77,637 अंक पर खुला और कारोबार के अंत में 5.39 अंक की मामूली तेजी लेकर 77,506 पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 26.25 अंक फिसलकर 23,482.15 पर बंद हुआ.

ये 10 शेयर खूब भागे
भले ही बाजार फ्लैट बंद हुआ, लेकिन कंज्यूमर और कन्जंप्शन बेस्ड शेयरों ने तगड़ी छलांग लगाई. अगर बात करें बजट वाले दिन सबसे ज्यादा भागने वाले स्टॉक्स के बारे में, तो Blue Star Corp (13.17%) की तेजी लेकर 2057.85 रुपये और Tata Consumer Share (10.41%) की तेजी लेकर 1,067.30 रुपये पर क्लोज हुआ.  Zomato Share (7.17%) की उछाल के साथ 236.15 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा Maruti Share (4.98%) चढ़कर 12,921.20 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement

इसके अलावा अन्य उछाल वाले शेयरों की बात करें, तो Nestle India Share (5.08%) बढ़कर 2,330 रुपये, ITC Hotel Share (4.71%) उछलकर 172.40 रुपये,  Voltas Share (5.11%) चढ़कर 1325.35 रुपये, Jublifood Share (4.99%) 739 रुपये,  Manyavar Share (4.20%) 971.65 रुपये और Nykaa Share (3.91%) 175.55 रुपये पर क्लोज हुआ. 

क्यों भागे कन्जंप्शन वाले शेयर? 
अब बताते हैं कि आखिर क्यों इन शेयरों में अचानक जोरदार तेजी आई, तो इसके पीछे कारण सरकार की ओर से मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स के दायरे को बढ़ाने का ऐलान ही है. दरअसल, एक्सपर्ट्स की मानें तो सरकार के इस ऐलान के बाद लोगों के पास खर्च करने के लिए नकदी बढ़ेगी और बाजार में पैसा आएगा. इससे तमाम सेक्टर्स में खपत बढ़ने की उम्मीद है और ऐसे में कंज्यूमर गुड्स की खपस पर सकारात्मक असर पड़ेगा. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement