केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह विदेशों में कालाधन छुपाने वाले लोगों के बारे में प्राप्त सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं कर सकती, क्योंकि ऐसा करने से दूसरे देशों की सरकारें भविष्य में भारत के साथ कालेधन की जांच में सहयोग बंद कर सकती हैं. हालांकि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार कालेधन को वापस लाने का प्रयास कर रही है.