प्रणब मुखर्जी ने भले ही आम करदाताओं को थोड़ी राहत दी हो लेकिन प्रणब दा का ये बजट आम जता के लिए किसी 'झुनझुने' से कम नहीं है. संसद में आम बजट पेश करते हुए प्रणब दा ने टैक्स में 2012-13 वित्त वर्ष के लिए आम करदाताओं की सीमा 1.80 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने की घोषणा की.