पिछले 9 सालों से भारतीय रेल में सफर करने वाले मुसाफिर राहत की सांस ले रहे थे. कम से कम रेल के किराए में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी लेकिन संसद में रेल मंत्री ने जो रेल बजट पेश किया है उसमें हर श्रेणी के किराए में इजाफा किया गया है. सेकंड क्लास से लेकर फर्स्ट एसी के य़ात्रियों को अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे यानी रेल मंत्री ने घोषणा कर दी है कि यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब रेल काटेगी जेब.