हाय रे महंगाई, कैसे चलेगा चूल्हा-चौका. महंगाई ने जेब में आग लगा दी है, फिर भी बजट के वक्त आपकी उम्मीदें लहलहा उठी होंगी. आप सोच रहे होंगे कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी राहत का पिटारा लेकर आएंगे. लेकिन ठहरिए, आपको राहत देने के नाम पर तो उनकी नींद पहले से उड़ी हुई है.