देश पूछ रहा है कि क्या नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था सुधरेगी. 'आज तक' के 'बजट बाजार' में आए खास मेहमानों से जानिए बजट में क्या हो सकता है और क्या नहीं. इस बार आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किया जाएगा, जिससे रेलवे को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं नोटबंदी पर मेहमानों का कहना था कि नोटबंदी से काफी नुकसान हुआ है. यही बजट की सबसे बड़ी चुनौती है. इस बजट में टैक्स दर घटने की आशा है. जानिए महंगाई, देश में विकास दर, अर्थव्यवस्था और करदाताओं से जुड़े सभी सवालों के जवाब.
aaj tak budget bazaar on budget of modi govt with discussion on growth rate tax railway