आम बजट पेश होने वाला है. इस बजट में आम आदमी रेल हादसों पर कोई ठोस भरोसा चाहते हैं. 92 साल पुरानी रेल बजट की परंपरा खत्म होने के बाद कई लोगों के मन में एक सवाल यह भी है कि अब रेलवे की योजनाओं का कैसे पता चलेगा.दरअसल रेल बजट का अभी तक मतलब रहा है. रेलवे की बैलेंसशीट का सार्वजनिक खुलासा, रेलवे की अल्पकालीन और दूरगामी योजनाओं का ऐलान यात्री और मालभाड़े के किराए में घटत-बढ़त की जानकारी. इसके अलावा रेलवे की तरफ से यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की बात.