कई मायनों में इस बार का बजट बेहद खास है. जेटली से उम्मीदें हर वर्ग को है कि उन्हें राहत मिलेगी. देश के किसान भी सरकारी मदद के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. सभी की नजरें टिकी हुई हैं कि कृषि क्षेत्र की खस्ता हालत को दुरुस्त करने के लिए जेटली के पिटारे में क्या है.