देश की पहली फुलटाइम महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी 2.0 का पहला बजट पेश करने वाली हैं और उन्होंने पहले ही बजट से जुड़ी एक परंपरा तोड़ है. निर्मला सीतरमण ने पहली बार ब्रीफकेस वाली परंपरा तोड़ दी है. दरअसल, हर बार वित्त मंत्री ब्रीफकेस में बजट के दस्तावेज लेकर आते हैं लेकिन इस बार सीतारमण लाल कपड़े में लिपटा बहीखाता लेकर आई हैं. इस पर भारत का राष्ट्र चिन्ह बना हुआ था और इसे लाल-पीले रिबन से बांधा गया था. बताया जाता है कि 1860 में ब्रिटेन के 'चांसलर ऑफ दी एक्सचेकर चीफ' विलियम एवर्ट ग्लैडस्टन फाइनेंशियल पेपर्स के बंडल को लेदर बैग में लेकर आए थे. तभी से यह परंपरा निकल पड़ी. ब्रिटेन के वित्त मंत्री अपने साथ लाल रंग के लेदर सूटकेस का इस्तेमाल करते हैं.
Setting a new precedent Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Friday was seen hugging the budget documents wrapped in a red cloth, the traditional bahi khaata way, instead of the leather briefcase that until now her predecessors walked around with.