scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2019: 'नारी तू नारायणी', जानिए निर्मला ने महिलाओं को क्या दिया

Budget 2019: 'नारी तू नारायणी', जानिए निर्मला ने महिलाओं को क्या दिया

मोदी सरकार 2.0 के पहला बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को 'नारी तू नारायणी' कहते हुए संबोधित किया. उन्होंने समाज के सभी वर्गों के साथ महिलाओं का भी खास ध्यान रखा. बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिलाओं का विकास किए बिना देश की तरक्की नहीं हो सकती है. उन्होंने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी. साथ ही महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman s first budget speech mentioned the contribution of women in Indian economy. Sitharaman said, India s women s role and leadership is distinct. Record turnout of women voters has been witnessed, at par with men. 78 women MPs in the house. This re enforces of going beyond women centric policies to building women led initiatives, women entrepreneurship.

Advertisement
Advertisement