scorecardresearch
 
Advertisement

Budget: महिलाओं को बैंक से 40 हजार तक के ब्याज पर टैक्स नहीं

Budget: महिलाओं को बैंक से 40 हजार तक के ब्याज पर टैक्स नहीं

मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए जमकर घोषणाएं की हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में अपने पिटारे में खूबसारी सौगातों की बारिश की. उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला बैंक से 40 हजार तक का ब्याज पाती है तो उसपर TDS नहीं लगेगा. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे जाने हैं, जिसमें से 6 करोड़ सरकार बांट चुकी है और दो करोड़ और बांटना बाकी है.बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू

The Modi government has announced several schemes for the welfare of women in Union Budget 2019. Union Minister Piyush Goyal proposed to increase the TDS threshold, which means women need not to pay TDS on interest earned on the deposits with banks and post office to Rs 40,000. He also announced that 8 million gas connections have been provided under the Ujjwala scheme, out of which six crore has been distributed among the beneficiaries and remaining will be given later.

Advertisement
Advertisement