आज आम बजट (Budget 2019) में इस बार सरकार सैलरी क्लास (Salary Class) लोगों के लिए छूट दे सकती है. इसमें इनकम टैक्स (Income Tax) छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने का ऐलान हो सकता है. साथ ही 5 लाख से 8 लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी का एक नया टैक्स स्लैब भी देश के सामने आ सकता है. इसके अलावा भी कई उम्मीदें दिख रही हैं. जैसे कि निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये संभव है. होमलोन (Home Loan) के ब्याज (Interest rate) पर मिलने वाले टैक्स छूट की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये किया जा सकता है.
Finance Minister Nirmala Sitharaman will present her maiden Union Budget in Parliament today. Sitharaman will present the first budget of Modi 2.0 government on July 5. A rise in this limit will stimulate the growth of the economy. In its first budget after returning to power, the Narendra Modi government is expected to woo the middle-income taxpayers by announcing some changes in the income tax slabs. In this budget the basic tax exemption limit may be raised to Rs 3 lakh from Rs 2.5 lakh.