वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए नई शिक्षा नीति लाने का एलान किया. इस नीति के फोकस में अनुसंधान (Reacherch) को बढ़ावा देना होगा. उन्होंने देश का पहला नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (NRF) बनाने का भी ऐलान किया. जिसकी वजह से भविष्य में शोध उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी. निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 2019-20 के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं के विकास के लिए 400 करोड़ की राशि मुहैया कराई गई है जो पिछले वित्त वर्ष के संसोधित अनुमानों से 3 गुना ज्यादा है.
In Union Budget 2019, Finance Minister Nirmala Sitharaman said the government will bring a New National Education Policy and 400 crore rupees has been provided for world class institutions. she said, this budget is guided by the mission to strengthen the Education Sector especially the establishment of the National Research Foundation, which will definitely help in creating the right ecosystem for Research and development in the country.