वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट भाषण के दौरान अमीरों पर अतिरिक्त टैक्स (सरचार्ज) लगाने का एलान किया गया है. उन्होंने कहा कि अमीर इस बोझ को आसानी से सह लेंगे. इसके साथ ही बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के विकास के लिए 2 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों पर सरचार्ज लगाया जा रहा है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि जिनकी आमदनी सालाना 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच है, उनकर 3 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज लगाया जाएगा, जबकि 5 करोड़ से ज्यादा आमदनी वालों पर 7 फीसदी तक सरचार्ज लगाने का बजट में प्रावधान किया गया है.
In budget speech Union Finance Minister Nirmala Sitharaman Stating that those earning more should contribute more, Sitharaman announced two rates of surcharge on rich tax payers. Sitharaman proposed to enhance the surcharge of three per cent on individual having taxable income between Rs 2 crore and Rs 5 crore. Watch video for more details.