वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में 2019-20 का बजट पेश करते हुए कहा कि इस प्रस्तवा से मध्यम वर्ग के तीन करोड़ करदाताओं को लाभ होगा. आयकर छूट की सीमा को दोगुना कर पांच लाख रुपए करने का प्रस्ताव किया है. इसके अलावा कटौती की सीमा को भी 40,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 करने का प्रस्ताव किया गया है. देखें पूरा वीडियो. बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
While presenting the interim budget 2019-20 in the Lok Sabha, Finance Minister Piyush Goyal said, that this interim budget will be benefit three crore taxpayers of middle class. The limit of income tax exemption has been increased to five lakh rupees. Apart from this, the deduction limit has been increased from Rs 40,000 to Rs 50,000. Watch full video.