अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट से सरकार ने विभिन्न सेक्टरों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की और किसान, मध्यम वर्ग, कारोबारी, महिलाओं और डिफेंस सभी को तोहफा दिया. बजट में छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधा 6,000 रुपये प्रति वर्ष का समर्थन दिए जाने का ऐलान किया गया. वहीं अंतरिम बजट में आयकर में छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई, जिससे सीधे तौर पर लगभग 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा. देखें पीयूष गोयल का पूरा बजट भाषण.