मोदी सरकार अपने अंतरिम बजट में मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ की राशि का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 53 हजार करोड़ रुपये की राशि का ऐलान भी संभव है. सूत्रों के मुताबिक इस बजट में आयुष्मान भारत योजना का लाभ सबको देने पर विचार किया जा सकता है.
The Modi government can declare the amount of 60 thousand crore for MNREGA in its interim budget. Apart from this, the announcement of a sum of 53 thousand crore rupees for health sector is also possible. According to sources, in this budget, considering the benefits of Ayushman Bharat Scheme, everyone can be considered.