scorecardresearch
 
Advertisement

जानें बजट 2019 में महिलाओं और छात्रों को क्या मिला

जानें बजट 2019 में महिलाओं और छात्रों को क्या मिला

लोकसभा चुनाव से पहले देश का अंतरिम बजट आ गया है. इस बजट के जरिए मोदी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को खुश करने की कोशिश की है. बजट में महिलाओं के लिए TDS में छूट का ऐलान किया. पीयूष गोयल ने कहा कि अगर कोई महिला बैंक से 40 हजार तक का ब्याज पाती है तो उसपर TDS नहीं लगेगा. गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने शुरू से ही महिलाओं, खास तौर पर ग्रामीण महिलाओं के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन लाने की दिशा में काम किया है. जिसके तहत सरकार ने स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने के लिए उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन का लक्ष्य रखा, जिसमें से 6 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं. पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में शिक्षा बजट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के लिए 38572 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे. इसमें से 2100 करोड़ रुपये सिर्फ उच्च शिक्षा के लिए दिए गए हैं. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement