scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2020: निर्मला सीतारमण के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के जिक्र करते ही सदन में हंगामा

Budget 2020: निर्मला सीतारमण के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के जिक्र करते ही सदन में हंगामा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया.  वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के आश्चर्यजनक रूप से सुखद नतीजे देखने को मिले हैं.  इसके बाद लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया.  निर्मला सीतारमण ने कहा कि शिक्षा के सभी स्तरों पर लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात अब लड़कों की तुलना में अधिक है.

Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the Union Budget 2020-2021. This is the second Budget presented by Nirmala Sitharaman. The minister family, including her daughter, was present in Parliament during the session. Sitharaman said that the government brought about a paradigm shift in governance. The FM paid homage to ex-finance minister late Arun Jaitley before beginning with her speech. She discussed inflation, disposable income and mentioned the various provisions available for women in the Budget.

Advertisement
Advertisement