scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2020: पर्यटन-संस्कृति पर मोदी सरकार बड़ा ऐलान

Budget 2020: पर्यटन-संस्कृति पर मोदी सरकार बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 का बजट पेश किया। उन्होंने अपने बजट में संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सबसे बड़ी घोषणा की.  निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान रखा है.  उन्होंने कहा कि सरकार पांच पुरातात्विक स्थलों का कायाकल्प करेगी.  ये पुरातात्विक स्थल राखीगढ़ी, हस्तिनापुर, शिवसागर, धोलावीरा एवं आदिचेल्लनूर हैं. इन सभी जगहों पर म्यूजियम बनेंगे और इन स्थलों का कायाकल्प होने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

The government is set to establish an Indian Institute of Heritage and Conservation under the Ministry of Culture soon and the institute will be a deemed university to start with, said the Finance Minister Nirmala Sitharaman while presenting the Union Budget at the Lok Sabha on Saturday. Acquisition of knowledge in disciplines like archaeology, museology is essential for collecting scientific evidence and then dissemination through museums is necessary, added the FM.

Advertisement
Advertisement