scorecardresearch
 
Advertisement

Budget: शिक्षा क्षेत्र को मिले 99300 करोड़ रुपये, ऑनलाइन कोर्स पर जोर

Budget: शिक्षा क्षेत्र को मिले 99300 करोड़ रुपये, ऑनलाइन कोर्स पर जोर

मोदी सरकार ने अपने बजट 2020 (Budget 2020 ) में शिक्षा के लिए पिटारा खोल दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि अब ऑनलाइन डिग्री लेवल प्रोग्राम चलाए जाएंगे. जल्द ही सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति का ऐलान किया जाएगा. जिला अस्पतालों में अब मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना भी बनाई जाएगी. लोकल बॉडी में काम करने के लिए युवा इंजीनियर्स को इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी.

There is a shortage of qualified medical doctors both general practitioners and specialists; it is proposed to attach a medical college to a district hospital in PPP model, Finance Minister Nirmala Sitharaman said Saturday in her budget speech.

Advertisement
Advertisement