scorecardresearch
 
Advertisement

सीतारमण बोलीं- इंद्रधनुष योजना का विस्तार होगा, छोटे शहरों तक मदद दी जाएगी

सीतारमण बोलीं- इंद्रधनुष योजना का विस्तार होगा, छोटे शहरों तक मदद दी जाएगी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट को पेश किया. वित्त मंत्री ने कहा फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा एक्शन ले रही है. आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी. इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी, जिसमें दो फेज़ में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा.

Finance Minister says there is a holistic vision of healthcare. Mission Indradhanush has been extended to cover new diseases and new vaccines. Fit India is part of it, she said. There are 20,000 empanelled hospitals in Ayushman Bharat and need more in Tier 2 and 3 cities to benefit poor in these areas. PPP mode hospitals will be set up under viability gap funding to look at areas where there are no hospitals. This will be 112 aspitational districts where first priority will be given.

Advertisement
Advertisement