वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया. कोरोना से जूझ रहे देश में बजट पेश करना आज मोदी सरकार की बड़ी चुनौती रही. टैक्स से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक बजट में हुए हर बदलावों पर लोगों की नजर है. टैक्स स्लैब में परिवर्तन नहीं किया गया है. वहीं कोरोना काल में होटल और रेंस्त्रा उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में ये भी सवाल है कि क्या इस उद्योग को बजट में राहत दी गई है. वहीं आत्मनिर्भर भारत के लिए बजट में क्या प्रावधान किए गए हैं, इस पर भी सककी नजर है. क्या है बाजार का हाल, कैसा होगा प्रभाव, जानें एक्सपर्ट्स की राय, श्वेता सिंह के साथ.