देश में कृषि की हालत खराब होने की एक बड़ी वजह कृषि का खराब इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. हर साल 63 हजार करोड़ रुपए की फसल भंडारण और सही ट्रांसपोर्ट ना होने के चलते खराब हो जाती है. ऐसे में किसानों की बाकी तकलीफों को दूर करने के साथ अगर मोदी सरकार कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार करने से जुड़े एलान करती है तो फिर किसानों की ये मुश्किल भी आसान हो सकती है. देखें वीडियो.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget for the financial year 2021-22 on Monday. All eyes on Modi Government 2.0 first budget. Coronavirus pandemic hardly hits the Indian economy, but the agriculture sector helps to sustain. Economic Surveys says V-Shape recovery is expected. So it will be crucial that What the Agri industry will get from this budget. Watch the video to know more.