scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2022: 5जी सर्विस इसी वित्त वर्ष होगी शुरू, सभी गांवों तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने की योजना

Budget 2022: 5जी सर्विस इसी वित्त वर्ष होगी शुरू, सभी गांवों तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने की योजना

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट 2022-23 पेश किया. बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मिडिल क्लास जरूर मायूस होगी. इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है. सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. इस बजट में 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. बजट 2022 में निर्मला सीतारमण ने किसान, महिलाओं, युवाओं, मिडिल क्लास से लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर तक के लिए बड़े ऐलान किए. बजट में ऐलान किया गया कि 5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी. सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए. कहा गया कि इसी वित्त वर्ष से 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी. देखें ये वीडियो.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman on Monday announced the Union Budget 2022 in Parliament. It is her fourth Budget after 2019, 2020, and 2021. In the budget, FM Nirmala Sitharaman did big announcements for agriculture, women, youth, private and corporate sectors. It was announced in the budget that a scheme will be brought for the launch of 5G. Internet access would be made available to all villages and people. It was said that 5G service will start from this financial year. Watch this video.

Advertisement
Advertisement