वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 25 साल का विजन वाला बजट पेश किया. बजट से डिजिटल इंडिया को बूस्ट मिला, लेकिन सैलरी क्लास को निराशा हाथ लगी. इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. सरकार ने डिजिटल करेंसी की कमाई में सेंधमारी का भी प्लान बना लिया है. आरबीआई डिजिटल रूपी जारी करेगा. क्रिप्टो करेंसी की आय पर अब भारी भरकम टैक्स चुकाना होगा. चुनावी साल में किसानों के लिए एमएसपी के जरिए मालामाल करने की घोषणा की गई. लेकिन इस बजट को लेकर कई सारे वर्ग मायूस भी दिख रहे हैं. इसको लेकर हमने कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट से बात की. देखिए.
Finance Minister Nirmala Sitharaman's Budget 2022 focused on infrastructure and health. However, there was no change in the Income Tax slabs. A lot of people and many sectors are quite disappointed with the budget for 2022. In this video, we asked the financial experts why there are cold reactions over the union budget. Watch.