आज केंद्रीय बजट 2022 पेश होगा. बजट से पहले शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयर में पॉजिटिव रूझान देखने को मिल रहा है. बीएसई सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.13% की तेजी बनी हुई है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी तेज बने हुए हैं. एनएसई निफ्टी में भी तेजी का रुख देखा जा रहा है. इसमें अभी 155.65 अंक की तेजी के साथ 17,495.50 अंक पर कारोबार हो रहा है. BSE Sensex अभी करीब 600 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Finance Minister Nirmala Sitharaman is all set to present Union Budget 2022 today. The budget announcements will set the tone of the stock market on February 1 and thereafter. In 2021, the 30-share Sensex took a big leap on Budget Day and jumped over 2,000 points to end 5 percent higher, recording the strongest rally in the past 20 years. Watch this video.