वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए देश का बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे छोटे किसानों, एमएसएमई के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा. लोकसभा में सीतारमण ने 2022-23 का आम बजट (Union Budget) पेश करते हुए इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों के कारण रोजगार एवं उद्यम अवसरों में वृद्धि हो रही है. हालांकि बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मिडिल क्लास को मायूसी हाथ लगी है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पूरे बजट भाषण में कौन सा शब्द कितनी बार इस्तेमाल किया?
Finance Minister Nirmala Sitharaman presented her fourth Union Budget as India looks for a booster dose to the economy after a Covid-battered year. In this video, we will tell you which word was used how many times by Finance Minister in her budget speech. Watch.