scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2022 में बड़े ऐलान कितना मुमकिन? सरकार के सामने 6 बड़ी चुनौतियां

Budget 2022 में बड़े ऐलान कितना मुमकिन? सरकार के सामने 6 बड़ी चुनौतियां

महंगाई, बेरोजगारी और आम आदमी की घटी हुई कमाई, चिंता के इस त्रिकोण में जनता सालों से खड़ी है. निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के हाथों पेश होने वाले बजट पर लगी हैं. आज साल 2022-23 का बजट पेश होने वाला है. कोरोना काल में पैदा हुई मुश्किलों के अलावा सरकार के किए वादे भी इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने चुनौतियां बनकर खड़े हैं. चुनावी मौसम भी उनकी परीक्षा लेने वाला है. बजट से पहले वित्त मंत्री ने जो आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया उससे बजट की रूपरेखा का अंदाजा मिल रहा है. बजट में एक आम आदमी की नजर इनकम टैक्स में छूट पर ही रहती है. कोरोना महामारी के चलते आम आदमी की कमाई बहुत प्रभावित हुई है, इसलिए इस बार आम आदमी इनकम टैक्स कोई बड़ी घोषणा की उम्मीद कर रहा है. देखिए ये वीडियो.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will announce Union Budget 2022 today, on February 1. It will be her fourth Budget after 2019, 2020, and 2021. The focus of the Budget is expected to be on further accelerating India's pace of recovery from the pandemic shock. A common man is having high expectations from the budget regarding relief in income tax, and other taxes. thus, there is a huge challenge in front of the government. Watch this video.

Advertisement
Advertisement