scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना काल की चुनौतियों से कैसे निपटेगा बजट 2022? नीति आयोग के वाइस चेयरमैन से जानें

कोरोना काल की चुनौतियों से कैसे निपटेगा बजट 2022? नीति आयोग के वाइस चेयरमैन से जानें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 25 साल का विजन वाला बजट पेश किया. बजट से डिजिटल इंडिया को बूस्ट मिला, लेकिन सैलरी क्लास को निराशा हाथ लगी. आम बजट को लेकर सबकी दिलचस्पी इस बात पर लगी थी कि आखिर आयकर सीमा में छूट इस बार भी मिलती है या नहीं. निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में इस बार भी आयकरदाताओं को निराशा ही हाथ लगी. वित्त मंत्री राहत वाले ऐलान से किनारा कर गईं. इसको लेकर नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने आजतक से खास बातचीत की और बताया कि ये आम बजट कोरोना काल में पैदा हुईं चुनौतियों से कैसे निपटेगा? देखें.

Finance Minister Nirmala Sitharaman on Tuesday presented the Union Budget 2022 in Parliament. The Vice-Chairman of NITI Aayog, Rajeev Kumar had an exclusive conversation with Aajtak and explained how the union budget will help fight the challenges that emerged in the pandemic era. Watch.

Advertisement
Advertisement