scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2022 कोरोना की मार से बीमार अर्थव्यवस्था के ल‍िए साब‍ित होगा बूस्टर डोज?

Budget 2022 कोरोना की मार से बीमार अर्थव्यवस्था के ल‍िए साब‍ित होगा बूस्टर डोज?

आम बजट 2022 बेहद खास रहने वाला है क्योंकि देश के पांच राज्यों में चुनाव हैं. लोग बड़ी उम्मीदों के साथ सरकार की तरफ देख रहे हैं. महंगाई औऱ बेरोजगारी जैसे मुद्धों पर विपक्ष की राजनीति को जवाब देने का सरकार के पास ये अच्छा मौका है. हालांकि महंगाई में बढ़ोतरी देश के लिए बहुत चिंता का विषय है. ये एक ऐसा मुद्दा है, जो चुनाव के मौसम में सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. हमने बजट से जुड़े कुछ ज़रूरी सवालों को जानने के लिए देश के अर्थशास्त्रियों से बात की. इससे बजट के कुछ संकेत मिल सकें.

Union Budget 2022 to be tabled tomorrow by Finance Minister Nirmala Sitharaman. People are looking towards the government with great expectations. Budget 2022 Will give booster shot to tackle inflation? Let's try to understand with experts

Advertisement
Advertisement