आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश करेंगी. अपने घर से निकलकर वित्त मंत्री वित्त मंत्रालय पहुंचीं. लाल टेबलेट और लाल साड़ी में निर्मला सीतारमण ने कैमरा के सामने पोज़ दिया. इसके बाद वो राष्ट्रपति से मिलने जाएंगी.
Today Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the general budget. Finance Minister reached the Ministry of Finance and posed in front of the camera in a red tablet and red saree.