आज से दोनों सदनों में बजट सत्र शुरू हो चुका है. उससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को एक साथ अभिभाषण दिया और अमृतकाल और 25 सालों के कालखंडों पर चर्चा की. उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो पार्टियों की मीटिंग में कौन सा मुद्दा उठाएंगे.
The budget session has started in both houses today. Before that, President Murmu addressed both Houses together. On the other hand, Congress President Mallikarjun Kharge told the media that which issue he will raise in the meeting of the parties.