scorecardresearch
 
Advertisement

यूपीए की योजनाएं ही आगे बढ़ा रही है मोदी सरकार: चिदंबरम

यूपीए की योजनाएं ही आगे बढ़ा रही है मोदी सरकार: चिदंबरम

'बजट आज तक' में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी कर दी है. भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था थी, लेकिन नोटबंदी के चलते इसकी रफ्तार कम हुई. चिदंबरम के मुताबिक मोदी सरकार यूपीए सरकार की योजनाएं ही आगे बढ़ा रही है. इसके लिए उन्होंने उदाहरण दिया 'JAM'. जे- जनधन खाता, ए- आधार कार्ड और एम- मोबाइल. पूर्व वित्त मंत्री के मुताबिक जनधन खाते यूपीए कार्यकाल में ही खुलने शुरू हो गए थे. मोदी सरकार में करीब 20 करोड़ खाते खोले गए. आधार कार्ड भी यूपीए सरकार की उपलब्धि थी.पहले बीजेपी ने इसकी बुराई की थी, अब उसे ही अपनाकर चल रहे हैं. मोबाइल बैंकिंग 2014 से पहले भी एक्टिव मोड में था. लोगों के पास ई-वॉलेट थे और ई-पेमेंट के माध्यम से काफी लेनदेन हो रहा था.

budget aaj tak session with former finance minister P. Chidambaram on demonetisation indian economy

Advertisement
Advertisement