scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए बजट से आपकी जेब पर पड़ने वाला है क्या असर?

जानिए बजट से आपकी जेब पर पड़ने वाला है क्या असर?

देश का आम बजट शुक्रवार 5 जुलाई को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने जा रही हैं. आजतक के खास प्रोग्राम बजट बाजार में देखिए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में क्या खास होने वाला है. साथ ही अपने बजट पुराण के जरिए हम आपको बताएंगे कि मोदी सरकार ने पिछले बजट में किस स्कीम पर कितना खर्च किया है और अब उस स्कीम की क्या परिस्थिती है. बजट से जुड़े लगभग सभी क्षेत्रों में क्या कुछ खास होने वाला है, बताएंगे आपको बजट बाजार में.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman is to bring the first Union Budget of Modi 2.0 on Friday. We brings you Budget Bazaar, an special program in which you will get to know about the changes in all the sectors related to Budget. Our Budget Puran will tell about the expenses made by Modi government on various schemes and what is their situation right now.

Advertisement
Advertisement