बजट के पेपर्स संसद परिसर में पहुंचा दिए गए हैं. क्या रेल मंत्री के बजट ब्रीफकेस में लोगों की जेब काटने के लिए महंगाई की छुरी रखी हुई है. डर इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि जनवरी में ही पवन बंसल ने एक बड़ा झटका दे दिया है. डीजल के बहाने लोगों पर बोझ लादने की दलील भी पेश की जा चुकी है.