कोरोना काल और किसानों के आंदोलन के बीच संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से सत्र का आगाज हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कार्यो को गिनाया. उन्होंने 26 जनवरी को लालकिले में हुई हिंसा की निंदा की तो वहीं केंद्र सरकार के कृषि कानूनों की तारीफ की. इस वीडिया में देखें राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें.
In an hour-long speech covering the country's key concerns, President Ram Nath Kovind initiated India's first Parliament session - Budget session - of the year on Friday. In this video, watch the big takeaways from President's speech.