आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा. दो हिस्सों में चलने वाला बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र का पहला चरण आज से 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में पहुंच गए हैं. देखें
A total of 19 opposition parties will be boycotting the Presidential address ahead of the Budget Session on Friday in support of the ongoing farmers’ protest. With the boycott, the Budget Session is set to be stormy as both Lok Sabha and Rajya Sabha come for a joint sitting for the President’s address. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament. Watch video.