scorecardresearch
 
Advertisement

'मेरी सरकार राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य को पूरा करने में जुटी है', संसद में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू

'मेरी सरकार राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य को पूरा करने में जुटी है', संसद में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत की. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि भगवान बसवेश्वर ने कहा था – कायकवे कैलास. अर्थात् कर्म ही पूजा है, कर्म में ही शिव है. उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मेरी सरकार राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य को पूरा करने में तत्परता से जुटी है.

President Draupadi Murmu addresses joint sitting of both houses budget session. During her speech president said, Today, there is a stable, fearless and decisive government in the country that is working towards realising the big dreams.

Advertisement
Advertisement