scorecardresearch
 
Advertisement

Budget Session: बीएसपी भी करेगी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार

Budget Session: बीएसपी भी करेगी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार

अब से थोड़ी देर बाद बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. वहीं, उससे पहले ये खबर आ रही है कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. मायावती ने ट्वीट करके कहा, 'हमने अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, साथ ही, कृषि कानूनों को वापस लेकर दिल्ली आदि में स्थिति को सामान्य करने का केन्द्र से फिर अनुरोध तथा गणतंत्र दिवस के दिन हुए दंगे की आड़ में निर्दोष किसान नेताओं को बलि का बकरा न बनाए. इस मामले में यूपी के बीकेयू व अन्य नेताओं की आपत्ति में भी काफी सच्चाई. सरकार ध्यान दे.' पहले 17 पार्टियां अभिभाषण का बहिष्कार कर रहीं थीं. अब बीएसपी के आने से कुल 18 पार्टिया राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर रही हैं.

Seventeen opposition parties on Thursday announced that they will boycott President Ram Nath Kovind’s address to both houses of Parliament on Friday, the inaugural day of the Budget Session, to protest against three contentious farm laws passed by the Centre. Now Mayawati's BSP has also joined the list and decided to boycott President's address. Watch the video.

Advertisement
Advertisement