scorecardresearch
 
Advertisement

Budget Session से पहले बोले प्रधानमंत्री मोदी- सभी सांसद, दल उत्तम मन से करें चर्चा

Budget Session से पहले बोले प्रधानमंत्री मोदी- सभी सांसद, दल उत्तम मन से करें चर्चा

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया से मुखातिब हुए. पीएम मोदी ने सभी सांसदों का बजट सत्र में स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद, दल उत्तम मन से बजट सत्र में चर्चा करें. उन्होंने कहा कि चुनाव का बजट सत्र पर असर नहीं होना चाहिए. पीएम ने कहा कि आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं. यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में एक विश्वास पैदा करता है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस सत्र में भारी हंगामें के मूड में दिखाई पड़ रहा है. देखिए क्या बोले पीएम मोदी.

The Budget session of Parliament is all set to begin from today. Before the starting of Budget Session, Prime Minister Narendra Modi addressed the media. PM said that debates with an open mind during this budget session by the MPs could be a great opportunity. I hope all parties will hold talks with an open mind for India's progress, PM Modi added.

Advertisement
Advertisement