संसद का बजट सत्र आज से शुरू हुआ और केंद्र सरकार ने अपना आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश कर दिया. इस आर्थिक सर्वे का सबसे बड़ा निष्कर्ष ये है कि नोटबंदी का असर हुआ है और इसके चलते जीडीपी में एक फीसदी की गिरावट की संभावना है.इसका मतलब है कि जीएसटी आने से देश की विकास दर में एक फीसदी की बढ़त की जो उम्मीद की गई थी नोटबंदी के चलते उस बढ़त से हम हाथ धो बैठे हैं. ऐसे में अब सरकार को ग्रोथ बढ़ाने के लिए और कदम उठाने होंगे. कच्चे तेल की कीमत बढ़ने की संभावना है, अंतरराष्ट्रीय माहौल प्रतिकूल है. समीक्षा ने यूनीवर्सल बेसिक इनकम को चर्चा में ला दिया है यानी सभी तरह की सब्सिडी खत्म करते हुए न्यूनतम आय लोगों के खाते में भेजी जाए.
conclusion of modi govt economic survey of budget 2017-18 with effect of demonetisation and gst