scorecardresearch
 
Advertisement

Tax on Cryptocurrency: रेगुलेशन से पहले क्रिप्टो पर टैक्स क्यों? क्या अब निवेश होगा सुरक्षित? जानें पूरी डिटेल

Tax on Cryptocurrency: रेगुलेशन से पहले क्रिप्टो पर टैक्स क्यों? क्या अब निवेश होगा सुरक्षित? जानें पूरी डिटेल

सरकार ने मंगलवार को बजट 2022 पेश किया, इस बार देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोग वित्त मंत्री के मुंह से क्रिप्टो करेंसी को लेकर सरकार की सोच सुनना चाहते थे. क्रिप्टो करेंसी पर महीनों से चली आ रहे भ्रम को वित्त मंत्री ने साफ करते हुए डिजिटल एसेट्स से होने वाली कमाई पर टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का बजट पेश किया. बजट में निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल करेंसी से कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगाने का ऐलान किया. लोगों को क्रिप्टो से होने वाले फायदे के बारे में तो सभी को पता है लेकिन क्रिप्टो क्या है, इसे समझना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि डिजटल मनी तो हमारे और आपके वॉलेट में रखा पैसा भी है, तो वो क्रिप्टो करेंसी से कैसे अलग हुआ. रेगुलेशन से पहले क्रिप्टो पर टैक्स क्यों? क्या अब क्रिप्टो में निवेश करना सुरक्षि होगा? क्रिप्टो करेंसी को लेकर जानें पूरी डिटेल.

In Budget 2022, cryptocurrencies have been brought under a tax net, finance minister Nirmala Sitharaman on Tuesday announced a 30 percent tax on any income from the transfer of virtual digital assets, specifying that no deductions and exemptions will be allowed. Why tax imposed on Crypto Before Regulation? Will the investment in Cryptocurrency be safe now? Watch full details.

Advertisement
Advertisement